छजलैट/मुरादाबाद - शादी का झांसा देकर किया विवाहिता से दुष्कर्म, पति से कराया तलाक, एसएसपी ने दिये जांच के आदेश - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 09, 2024

छजलैट/मुरादाबाद - शादी का झांसा देकर किया विवाहिता से दुष्कर्म, पति से कराया तलाक, एसएसपी ने दिये जांच के आदेश

www.newsindia17.com

जिला मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र से शादी का झांसा देकर एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म किए जाने व तलाक करा दिए जाने का मामला प्रकाश ने आया है। शादी करने का दबाब बनाने पर आरोपी ने महिला को धमकी दी। पीड़िता द्वारा की गयी शिकायत का संज्ञान लेकर एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए है।


थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि लगभग 01 वर्ष पूर्व भोजपुर थाना क्षेत्र के गाँव शाहपुरा निवासी युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था। आरोप है कि युवक इसके बाद 01 वर्ष तक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। युवक के साथ सम्बन्धो का पता लगने पर महिला के पति ने उसे तलाक दे दिया। इसके बाद भी युवक महिला के घर आता जाता रहा और शादी का आश्वासन देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। महिला व उसके परिजनों ने सम्बन्धो के बारे में बताकर युवक के परिजनों से शादी के लिए बात की। इस पर आरोपी के भाई. माँ व अन्य लोगो ने गाली गलौज की और महिला को भगा दिया। इसके बाद युवक ने शादी करने से साफ़ इंकार कर दिया।


उक्त मामले में पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने छजलैट पुलिस को जांच कर 7 दिन में आख्या देने के आदेश किये है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या