नहटौर - एमकेडी महिला महाविद्यालय की छात्राओ ने फिर लहराया सफलता का परचम, एमए द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 09, 2024

नहटौर - एमकेडी महिला महाविद्यालय की छात्राओ ने फिर लहराया सफलता का परचम, एमए द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत

www.newsindia17.com

शिक्षा के साथ ही छात्राओ के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखकर संचालित किया जा रहा एमकेडी महिला महाविद्यालय सफलता के नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। महाविद्यालय की छात्राओ ने एमए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा मे शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर एक बार फिर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये परीक्षाफल के बाद से महाविद्यालय मे उत्सव का सा माहौल बना हुआ है। छात्राये व शिक्षकगण एक दूसरे को शुभकामनाये दे रहे है।


पाठको को बताना उचित होगा कि एमकेडी महिला महाविद्यालय जो नहटौर नगर के हल्दौर रोड पर स्थित है छात्राओ के लिये क्षेत्र का एक मात्र महाविद्यालय है। यहॉ छात्राओ के लिये बीए, बीएससी, बीकॉम व एमए पाठयक्रम विभिन्न विषयो मे संचालित किये जा रहे है। महाविद्यालय के प्रबंधक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा के साथ ही छात्राओ के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन महाविद्यालय द्वारा किया जाता है। उन्होने कहा कि महाविद्यालय की छात्राये अन्य क्रियाकलापो के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र मे भी निरन्तर सफलता के नये आयाम गढ रही है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये एमए द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षाफल मे महाविद्यालय की सभी छात्राओ ने सफलता प्राप्त की है। उन्होने बताया कि शिक्षा शास्त्र की छात्रा नेहा परवीन ने 81.8 प्रतिशत, पूजा शर्मा ने 80.6 प्रतिशत, शिफा आरजू ने 79.4 प्रतिशत अंग्रेजी विषय की छात्रा चन्द्रिका जैन ने 77 प्रतिशत, प्रीति ने 73 प्रतिशत, सबीहा ने 72.6 प्रतिशत समाजशास्त्र विषय की छात्रा निधि रानी ने 72.4 प्रतिशत, वर्षा ने 70.6 प्रतिशत, वन्दना ने 70.2 प्रतिशत गृह विज्ञान की छात्रा तन्वी ने 80 प्रतिशत, नाजिया ने 73.4 प्रतिशत, सलोनी ने 72 प्रतिशत व उर्दू विषय की छात्रा अन्सारी उजमा ने 81.2 प्रतिशत, सुमैया ने 80.4 प्रतिशत तथा आलिया ने 80.2 प्रतिशत प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। अभिषेक कुमार अग्रवाल ने सफलता प्राप्त करने वाली सभी छात्राओ को शुभकामनाये देते हुए उनके सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि नहटौर क्षेत्र मे महाविद्यालय की स्थापना का मुख्य उददेश्य छात्रा को गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास था। उन्होेने कहा कि आज महाविद्यालय की छात्राये शिक्षा के साथ ही अन्य क्रियाकलापो मे भी अग्रणी स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। उन्होने एमए द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओ को शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करने पर शुभकामनाये दी। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या