![]() |
मौके पर जांच करती पुलिस |
आज मंगलवार की शाम मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी को घर के दरवाजे पर बुलाकर गोली मार दी। गोली लगने से कपड़ा कारोबारी घटनास्थल पर ही गिर गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुँचे आसपास के लोगो ने गंभीर रूप से घायल कपड़ा कारोबारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत को कपडा कारोबारी को एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कराने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दानिश पुत्र खालिद निवासी जोगियो वाली गली, रशीदनगर गली कपड़े के कारोबारी है। उनकी लिसाड़ी रोड पर कपड़े की दुकान है। आज शाम करीब साढ़े 4 बजे वे अपने घर के आंगन में अंगीठी के पास बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश उनके घर के बाहर आये और दानिश को आवाज देकर बुलाया। आवाज सुनकर दरवाजे पर पहुंचे दानिश के सीने में बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। फायर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगो ने गंभीर रूप से घायल दानिश को जिला अस्पताल ने भर्ती कराया। जिला अस्पताल के चिकित्सको ने दानिश की हालत गंभीर देखते हुए उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकरी की तथा सीसीटीवी के डीवीआर को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट जितेंद्र सिंह ने बताया कि हमलावर दानिश के मकान पर लगे सीसीटीवी कैद हो गए है। बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार मिलने तक इस मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गयी थी।
अभी तक पाठक संख्या |