नहटौर - नाले के पास पड़ा मिला संदिग्ध परिस्तिथियों में गायब हुई 7 वर्षीय बच्ची का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 09, 2024

नहटौर - नाले के पास पड़ा मिला संदिग्ध परिस्तिथियों में गायब हुई 7 वर्षीय बच्ची का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

www.newsindia17.com
मौके पर जांच पड़ताल करती पुलिस व बच्ची का फाइल फोटो 
कल सोमवार की शाम गायब हुई 7 वर्षीय बच्ची का शव आज मंगलवार को घर से दूर नाले के पास झाड़ियों में पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकरी के अनुसार नगर के मौहल्ला छापेग्रान के निवासी तहसीन अहमद की पुत्री अलशिफा आयु 7 वर्ष कल सोमवार की शाम घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान वह अचानक ही गायब हो गयी थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की मगर कुछ पता नहीं लग सका था। आज मंगलवार को परिजनों ने थाने जाकर इस सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से बच्ची की तलाश शुरू की। डॉग स्क्वायड की मदद से की गयी तलाशी के दौरान मुस्लिम फंड स्कूल के पीछे बाईपास रोड पर नाले के पास बच्ची का शव पड़ा मिला। बच्ची का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया व जांच में जुट गई। घटना की सूचना मिलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन व एसपी ग्रामीण रामअर्ज सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियो ने घटनास्थल का निरिक्षण कर खुलासे हेतु 4 पुलिस टीमों का गठन किया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि कल सोमवार की शाम 7 वर्षीय एक बच्ची गायब हो गयी थी। जिसका शव आज बरामद हुआ है। घटना के खुलासे हेतु 4 पुलिस टीमें गठित की गयी है। जल्द ही खुलासा किया जायेगा। 
AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या