Rajasthan: पीएम मोदी और राज्यपाल मिश्र की मुलाकात हुई जयपुर में, सियासी गर्मी बढ़ गई यूपी में - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जनवरी 10, 2024

Rajasthan: पीएम मोदी और राज्यपाल मिश्र की मुलाकात हुई जयपुर में, सियासी गर्मी बढ़ गई यूपी में

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन के जयपुर दौरे के बाद दिल्ली लौट गए। लेकिन वो इन 3 दिनों में राजभवन में रहे और यहां उनकी राज्यपाल कलराज मिश्र से से विशेष मुलाकात भी हुई। यूं तो यह मुलाकात संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के बीच हुई है। लेकिन यूपी में इसके सियासी मायने भी निकाले जाने शुरू हो गए हैं।

बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के वक्त राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ उनके बेट और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मिश्र भी साथ थे। इस समय देखा जाए तो अमित मिश्र यूपी की बीजेपी इकाई की कार्यसमिति के सदस्य हैं। मुलाकात की यह तस्वीर सामने आने के बाद यूपी में भी सियासी गर्मी बढ़ गई है।

अब खबरे चल पड़ी है की भारतीय जनता पार्टी कई लोकसभा चुनावों में यूपी में सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल सकती है। ऐसे में यह तस्वीर सामने आई है। जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी के साथ कलराज मिश्र और उनके बेट अमित की मुलाकात की ये तस्वीर कई मायनों में खास है। ऐसे में इस तस्वीर को आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।

pc- abp news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।