नहटौर पुलिस ने तत्परता का परिचय देते हुए थाना क्षेत्र में हुई 7 वर्षीय बच्ची की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गत सोमवार को नगर के मौहल्ला छापेग्रान से घर के पास खेल रही एक 7 वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्तिथियों में गायब हो गयी थी। लापता हुई बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाकर कल मंगलवार शाम को बच्ची का शव बाईपास रोड पर नाले के पास से बरामद किया था। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। बच्ची की हत्या की गुत्थी को सुलझाने हेतु 4 पुलिस टीमें गठित गयी थी। आज बुधवार को पुलिस टीमों ने तत्परता का परिचय देते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को ऑपरेशन दूर दृष्टि के तहत लगाए गए विभिन्न सीसीटीवी कैमरों में बच्ची एक युवक के साथ जाती नजर आयी। इस युवक की पहचान शादाब पुत्र दिलशाद, निवासी नई बस्ती खालापार, मुजफ्फनगर हाल निवासी मोहल्ला छापेग्रान, नहटौर के रूप में हुई। संदेह के आधार पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह बच्ची के पड़ोस में ही रह रहा था। बच्ची उससे काफी घुलमिली थी। सोमवार की शाम वह बच्ची को अपने साथ लेकर गया था और दुष्कर्म किये जाने के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा घटना का खुलासा करने वाली पुलिस व सर्विलांस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रूपये नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की गयी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जल्द ही आरोप पत्र न्यायालय में भेजकर अभियुक्त को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |