मंडी धनौरा/अमरोहा - प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जनवरी 10, 2024

मंडी धनौरा/अमरोहा - प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश

www.newsindia17.com
स्टेट हाईवे पर जाम लगाए ग्रामीण व मृतक की फाइल फोटो 
आज बुधवार की सुबह मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में नाई की दुकान पर बाल कटा रहे एक युवक की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या पर आक्रोशित हुए परिजनों ने मंडी धनौरा -गजरौला स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियो द्वारा हत्यारो की जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने पर भीड़ सड़क से हटी। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस हत्या के कारणों व हत्यारो का पता लगाने में जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मलेशिया का निवासी रविंद्र यादव उर्फ़ कलवा आयु 30 वर्ष पुत्र सुरेंद्र प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। आज बुधवार की सुबह वह बाल कटाने हेतु पास के गाँव कुंआखेड़ा गया था। बताया गया कि बाल कटाने के दौरान नाई की दुकान पर पहुंचे 3 नकाबपोश बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलिया चला दी। गोली लगने पर घायल हुआ रविंद्र किसी प्रकार जान बचाकर दुकान के पीछे पड़े के खाली प्लाट की ओर भागा, मगर पीछा कर रहे बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और दोबारा फायरिंग कर मौके के घाट उतार दिया। दिन दहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया।


घटना की सूचना पर रविंद्र के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। दिनदहाड़े हुई हत्या पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस बल के साथ ही सीओ श्वेताभ भास्कर भी मौके पर पहुँचे। सीओ द्वारा हत्यारो की जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क को कब्जामुक्त किया। पुलिस ने रविंद्र एक शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया। थानाध्यक्ष अरविन्द त्यागी ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या