संभल - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में होने वाले 24 कुंडीय महायज्ञ से पूर्व निकाली गयी भव्य कलश यात्रा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 11, 2024

संभल - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में होने वाले 24 कुंडीय महायज्ञ से पूर्व निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

www.newsindia17.com

जनपद संभल के खिरनी गाँव में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 24 कुंडीय महायज्ञ के शुभारम्भ से पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाये व पुरुष शामिल रहे। कलशयात्रा के दौरान हो रहे उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।


सम्भल - गँवा मार्ग पर स्थित गांव खिरनी में स्थित कृष्णा कोल्ड स्टोरेज में 24 कुंडीय महायज्ञ के शुभारंभ से पूर्व आज गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा खिरनी गाँव से शुरू हुई। विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद प्रारम्भ हुई कलशयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश रखकर चलीं तो पुरुषों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कलशयात्रा खिरनी से गांव अझरा, कैली से होती हुई वापस महायज्ञ स्थल पर आकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में शामिल रही स्वचलित झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। जहां कलशयात्रा का नजारा आकर्षित कर रहा था, वहीं भजनों और जयकारों से भी माहौल भक्तिमय बना रहा। महिलाओं और पुरुषों ने जयकारे लगाये तो गांवों से गुजरने के दौरान ग्रामीणों में भी उत्साह नजर आया। ग्रामीणों ने कलशयात्रा का स्वागत किया। वहीं स्वचलित झांकियों को देखने के लिए भी ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।


आयोजकों ने बताया कि महायज्ञ के दौरान 4 दिन तक ध्यान योग, 24 कुंडीय महायज्ञ, भजन और प्रवचन के कार्यक्रम होंगे। प्रत्येक कुंड पर जोड़े के साथ अन्य श्रद्धालु आहुतियां देंगे। श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार अलग-अलग समय दिया जाएगा। अंतिम दिन महायज्ञ में पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन होगा। धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल नजर आया। इस दौरान हरिद्वार से आए उमेश देशमुख, नेतराम सिन्हा, देवी सिंह, रामगोपाल, सुलेराम, वीर सिंह, नत्थू सिंह, धर्मपाल, बनवारी सिंह यादव, जयपाल, चंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल मुस्तैद रहा। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या