कल बुधवार की देर रात धामपुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई। तीनो कार सवार नहटौर मार्ग स्थित बमनौली गाँव के निवासी थे। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक चंद्रदीप चौहान के पिता सुनील चौहान की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल बुधवार को ग्राम बमनौली निवासी चंद्रदीप चौहानआयु 28 वर्ष पुत्र सुनील चौहान, मिथुन सैनी आयु 27 वर्ष पुत्र त्रिलोक सैनी और उज्ज्वल शर्मा आयु 26 वर्ष पुत्र उपदेश शर्मा कार द्वारा मुरादाबाद गए थे। मुरादाबाद से वापस आते समय बुधवार देर रात करीब 11 बजे रानी बाग पुलिस चौकी के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। इस भीषण हादसे में घायल हुए तीनों कार सवारों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
चंद्रदीप एक निजी कंपनी में धामपुर क्षेत्र में कार्यरत था। उनके पिता धामपुर में परचून की दुकान चलाते है, जबकि मिथुन सैनी और उज्ज्वल शर्मा एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर कार्यरत थे। मिथुन के पिता किसान है। बताया गया कि उज्ज्वल के पिता गांव में प्रैक्टिस करते है। तीनों की शादी अभी तीन-चार साल पहले ही हुई थी। चंद्रदीप चौहान और मिथुन सैनी के 2-2 बच्चे है जबकि उज्ज्वल शर्मा के 1 बेटा है। 3 युवकों की मौत से गाँव में मातम का माहौल है। आज गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव गांव पहुँचने पर सन्नाटा पसर गया। परिजनों ने उज्ज्वल शर्मा का अंतिम संस्कार गांव में ही किया, जबकि मिथुन और चंद्रदीप चौहान का बिजनौर बैराज पर अंतिम संस्कार किया गया।
अभी तक पाठक संख्या |