मेरठ - कांग्रेस के प्रादेशिक संवाद कार्यक्रम में बोले इमरान मसूद -राम हमारे आराध्य हम उनके वंशज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 11, 2024

मेरठ - कांग्रेस के प्रादेशिक संवाद कार्यक्रम में बोले इमरान मसूद -राम हमारे आराध्य हम उनके वंशज

www.newsindia17.com

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों में हलचल शुरू हो गयी है। सभी राजनैतिक दलों ने सत्ता में आने के सपने को पूरा करने के लिए वोटरों को लुभाने वाले तमाम आश्वासनों की लम्बी फेहरिस्त जारी करनी शुरू कर दी है। हमेशा की तरह इस बार भी सत्ता के ताज तक पहुँच बनाने के लिए राजनैतिक दलों ने वोटर की धार्मिक आस्था से खेलना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में लोकसभा चुनाव को धार देने में जुटी कांग्रेस ने भी आज से चुनाव का शंखनाद कर दिया है। आज गुरुवार को मेरठ के  पीएल शर्मा स्मारक हाल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों का प्रादेशिक संवाद आयोजित किया गया। इस दौरान कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।


कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि राम के घर का न्योता नहीं, राम तो बुलाने वाले हैं। ये राम को लाने वाले कहां से हो गए। उन्होंने कहा कि राम के लिए जो सम्मान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय के मन में है, वही इमरान मसूद के मन में भी है। बीजेपी और आरएसएस के इस कार्यक्रम में हमारे लिए जानबूझकर नकारात्मक प्रचार किया जा रहा है। मेरठ में पीएल शर्मा स्मारक में संवाद कार्यक्रम में संगठन को मजबूत बनाए के लिए उन्होंने कहा कि आप अपना काम खुद करो। प्रति सप्ताह 5 गांव में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाये। साथ ही वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है, इसे देखें, निगाह रखें। उन्होंने कहा कि सभी अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराये। कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकताओं से एकजुट होने का आह्वान किया। कहा कि जो हुआ सो हुआ, अब सबकुछ भूलकर, आपसी द्वेष, नफरत को मिटाकर एक जुट हो जाओ। पार्टी को सौ दिन पूरी निष्ठा से दे दो, वो दिन दूर नहीं जब फिर से कांग्रेस की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन में सीटों पर न तो कोई मतभेद है और न ही दिल में। इंडिया गठबंधन पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगा।


जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि संवाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव अविनाश पांडे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, पश्चिमी उप्र प्रभारी प्रदीप नरवाल सहित सभी प्रदेश, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी पूर्व विधायक पूर्व सांसद एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष सभी फ्रंटल और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष नगर निकाय में जीते हुए प्रत्याशी शामिल होने पहुंचे हैं।

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या