आज गुरुवार को हल्दौर थाना क्षेत्र में बिजनौर-मुरादाबाद मार्ग पर हुई बाइक व ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार 2 युवको की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना में हुई युवकों की मौत के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को दीपेश उर्फ़ दीपू आयु 24 वर्ष पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी गाँव बिसाठ अपने साथी निकुंज रस्तौगी आयु 25 वर्ष पुत्र राकेश रस्तौगी निवासी हल्दौर के साथ बाइक द्वारा गया था। शाम को वापस आते समय गोलबाग के निकट स्थित कृष्णा कॉलेज के पास उनकी बाइक को विपरीत दिशा से आये भूसे से लदे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
बताया गया कि दीपेश इकलौता बेटा था। दुर्घटना में हुई दीपेश की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दोनों युवकों की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
अभी तक पाठक संख्या |