![]() |
मृतका की फाइल फोटो |
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजा खातून आयु 63 वर्ष पत्नी स्वर्गीय अब्दुल रहमान अपने बेटे दानिश व पुत्रवधू के साथ थाना क्षेत्र के गांव अजीपुरा में रहती थीं। कल गुरुवार को दानिश अपनी पत्नी को दवा दिलाने हेतु बिजनौर गया था। शाम लगभग साढ़े 7 बजे घर पहुँचने पर दानिश ने देखा कि दरवाजा खुला था। दानिश में अंदर जाकर देखा तो एक कमरे में मां का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था। यह देख उसकी चीख निकल गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। घटना के सम्बन्ध में तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गयी।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। महिला की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान थे। इन निशानों को देखकर गला रेतकर हत्या किये जाने का अंदेशा जताया जा रहा था।
मृतका की पुत्री अंजुम ने पुलिस को बताया कि बताया कि उसके पिता की मौत 01 वर्ष पूर्व हो चुकी है। उसकी मां फिरोजा खातून के पास 25 बीघा जमीन है। पिता ने मौत से पहले कुछ जमीन मेरी मां और भाई के नाम कर दी थी। अंजुम ने बताया कि उसकी भाभी उजमा को डर था कि कहीं मां अपने नाम वाली जमीन हम 4 बहनों के नाम न कर दें। इसीलिए वह मां को परेशान करती थीं। आरोप है कि उजमा अपनी सास को सही से खाना भी नहीं देती थीं। अंजुम का कहना है कि कुछ दिन पहले वह मायके आने पर मां इस बारे में उसे बताया था। माँ ने कहा था कि मुझे यहां से ले चलो दानिश की पत्नी उजमा मुझे मार देगी। अंजुम का आरोप है कि उजमा ने ही जमीन के लिए मेरी मां की हत्या की है।
एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया की बुजुर्ग महिला की हत्या की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की बेटी ने तहरीर में अपनी भाभी उजमा पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा।
अभी तक पाठक संख्या |