बरेली - लाखो के गबन के मामले में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी के वारंट जारी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जनवरी 12, 2024

बरेली - लाखो के गबन के मामले में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी के वारंट जारी

www.newsindia17.com

सीजेएम कोर्ट द्वारा आपराधिक षड्यंत्र व जालसाजी के द्वारा लाखो रूपये का गबन करने के मामले में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी के वारंट जारी किये गए है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की अगली तिथि 30 जनवरी निर्धारित की है।


पाठको को बताना उचित होगा कि मार्च 2010 में डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के 17 जिलों में दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल व अन्य यंत्रो के वितरण हेतु 71 लाख 50 हजार रुपये का अनुदान दिया गया था। इस परियोजना की निदेशक पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद थी। इस मामले में ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर गबन का आरोप लगा था तथा प्रदेश के 17 जिलों में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आर्थिक अपराध शाखा के निरीक्षक राम शंकर यादव द्वारा वर्ष 2010 में थाना भोजीपुरा में दी गयी तहरीर में कहा गया था कि डा0 जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को मिली अनुदान राशि में से 3 लाख रूपये के उपकरण बरेली के दिव्यांगों को शिविर लगाकर निशुल्क वितरित किये जाने का निर्देश था। ट्रस्ट द्वारा 21 लाभार्थियों की सूची भेजी गयी थी। इस सूची में 15 अक्टूबर को भोजीपुरा में शिविर लगाना दिखाया गया था। सत्यापन में पता लगा कि शिविर न लगाकर कूटरचित दस्तावेजों के द्वारा ये पैसा डकार लिया गया।


तहरीर के आधार पर ट्रस्ट प्रतिनिधि प्रत्यूष शुक्ल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना के दौरान अन्य आरोपियों के नाम उजागर हुए थे। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या