आज सोमवार को डा0 ए.के.दक्ष (एमडी) दक्ष हॉस्पिटल नहटौर, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासभा बिजनौर एवं पत्रकार ने अपनी धर्मपत्नी डॉ मनीषा दक्ष के जन्म दिवस पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार गत वर्षो की भाँति आज सोमवार को डॉ मनीषा दक्ष ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर इस वर्ष भी निर्धन व जरूरतमंदों को कंबल वितरण किये। इस दौरान लगभग 50 जरूरतमंदों को कंबल दिए गए। इस अवसर पर दक्ष दंपत्ति ने कहा कि गरीबों की सेवा करना एक बेहद नेक काम है। इस कड़ाके की ठंड में तमाम ऐसे लोग हैं, जिनको गर्म कपड़ों की आवश्यकता होती है। उसी को देखते हुए डॉ मनीषा दक्ष ने ये नेक काम करने का फैसला लिया है। गरीबों की सहायता करने से ईश्वर खुश होते हैं।
इस दौरान डा0 एके दक्ष की माताजी फूलवती देवी, पुत्री गोल्डीका दक्ष, सौरभ कुमार, प्रशांत कुमार, अभिषेक कुमार, आकाश कुमार, साजन कुमार, सिल्की, अल्का, अंशु, दीपराज आदि उपस्थित रहे।
अभी तक पाठक संख्या |