संभल - गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित नगर कीर्तन में युवाओ ने दिखाए हैरतअंगेज करतब - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 15, 2024

संभल - गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित नगर कीर्तन में युवाओ ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

www.newsindia17/com

आज सोमवार को गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार के तत्वाधान में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। गुरु गोविन्द सिंह जी सिक्ख धर्म एक दसवे गुरु थे। नगर कीर्तन के दौरान सिक्ख युवको ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगो की दांतो तले ऊँगली दबाने पर मजबूर कर दिया। नगर कीर्तन नगर में जहाँ भी पहुँचा देखने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी।

आज सोमवार को संभल में गुरुद्वारा से प्रारम्भ हुए नगर कीर्तन में पंच प्यारों की अगुवाई में पालकी साहिब, सैनिक पाइप बैंड, ब्रास बैंड, बाबा फतेह सिंह झांकी, गतका दल बिजनौर, दलेर खालसा गतका ग्रुप पंजाब, वीर खालसा गतका ग्रुप उत्तराखंड, महिला सुखमनी सोसाइटी जत्था, चार साहिबजादे, वीर खालसा सेवादल, ट्रैक्टर ट्राली पर झांकियां, कीर्तनी जत्थे आकर्षण का केंद्र बने रहे। नगर कीर्तन एक दौरान सिक्ख युवाओं ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए। ये करतब देख लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। सिख युवा को सड़क पर लिटाने के बाद शरीर पर बर्फ की सिल्ली रखी गई जबकि दूसरे सिख युवा ने आंखों पर काला कपड़ा बांधकर बर्फ की सिल्ली पर तलवार चलाकर उसे तोड़ा। इसी तरह कई नारियल भी तोड़े गए। ऐसे कई कतरबों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही।

सिख किशोरों और युवाओं ने तलवारबाजी के करतब दिखाते हुए लोगों को आश्चर्यचकित आकर दिया। नगर कीर्तन का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। सेवादारों में धर्म सिंह, हरदीप सिंह, दलजीत सिंह, गुरजीत सिंह, जसमीत सिंह, जोगेश, सतपाल सिंह, कुलवीर सिंह आदि मौजूद रहे। नगर कीर्तन के दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। 
AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या