स्योहारा - एक दुसरे से शादी की जिद पर अड़ी घर से फरार हुई युवतियों को पुलिस ने किया बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 16, 2024

स्योहारा - एक दुसरे से शादी की जिद पर अड़ी घर से फरार हुई युवतियों को पुलिस ने किया बरामद

www.newsindia17.com

एक दुसरे से शादी की जिद पर अड़ी 10 दिन पूर्व फरार हुई 2 युवतियों को आज मंगलवार को स्योहारा पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके बाद भी युवती शादी की जिद पर अड़ी है। दोनों के मजिट्रेट के समक्ष पेश किया गया था मगर बयान दर्ज होने पर दोनों को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार स्योहारा थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती अपने परिजनों के साथ रहते हुए काशीपुर में नौकरी कर रही थी। इस दौरान उसकी दोस्ती मुरादाबाद निवासी एक युवती से हो गयी। धीरे धीरे युवतियों की ये दोस्ती प्यार में बदल गयी। दोनों की नजदीकियां देखकर परिजनों ने विरोध ने विरोध किया जिस पर दोनों फरार हो गयी। इस मामले में एक युवती के पिता ने स्योहारा पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज मंगलवार की सुबह दोनो युवतियों को बरामद कर लिया। इसके बाद थाने लायी गयी दोनों युवतियां एक दूसरे से शादी की जिद करने लगी।पुलिस और परिजनों ने दोनों को खूब समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों युवतियों ने किसी भी बात को मानने से इनकार कर दिया। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


पुलिस ने दोनों युवतियों को न्यायालय बिजनौर में पेश किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि दोनों युवतियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है। बयान दर्ज होने पर दोनों को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या