Rajasthan: भजनलाल सरकार ने एक महीने में मोदी की कौनसी गारंटी को किया पूरा, जान ले आप भी उसके बारे में - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जनवरी 17, 2024

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने एक महीने में मोदी की कौनसी गारंटी को किया पूरा, जान ले आप भी उसके बारे में

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा ने इस बार के विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई और उसके साथ ही कांग्रेस सरकार का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो गया। भाजपा ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में 10 गारंटी दी थी। इन्हें पीएम मोदी की गारंटी कहा गया था।जिसके बदौलत भी भाजपा को सरकार बनाने में पूरी मदद मिली।

इन 10 गारंटी में उज्ज्वला योजना में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने वाली गारंटी पहले से लागू थी इसे कंटीन्यू कर दिया गया है। हालांकि 50 रुपए सिलेंडर पर कम भी हुए।इसके साथ ही गहलोत सरकार के कई बड़े फैसले भी सीएम भजनलाल ने पलटे और नौकारशाही में बड़ा फेरबदल किया है। इसके साथ ही उन्होंने योजनाओं के नाम भी बदले।

इस दौरान अपराधियों पर बुलडोजर भी चला। पेपर लीक के लिए एसआईटी का गठन कर दिया। बता देंकी भजनलाल जब से सीएम बने है वो लगातार काम कर रहे और मोदी की गारंटी को पूरा करने की कोशिश में लगे है।

pc-abhay india

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।