बिलासपुर/रामपुर - दहेज में 2 लाख व बाइक न मिलने पर विवाहिता को करंट लगाकर व गला दबाकर मारने का प्रयास, पति समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अप्रैल 04, 2024

बिलासपुर/रामपुर - दहेज में 2 लाख व बाइक न मिलने पर विवाहिता को करंट लगाकर व गला दबाकर मारने का प्रयास, पति समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

newsindia17.com
जिला रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र से दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों द्वारा विवाहिता का गला दबाकर व करंट लगाकर मारने का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव टैमरा निवासी बबली का विवाह 22 मई 2023 को इसी गाँव के निवासी सुंदर के साथ हुआ था। बबली के अनुसार शादी के समय उसके मायके वालो ने सामर्थ्य के अनुसार काफी दान दहेज दिया था। इस सबके बाद भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे और दहेज़ में 2 लाख रुपए नकद व बाइक की मांग कर रहे थे। आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। विरोध करने पर उसे करंट भी लगाया गया। आरोप है कि गत 31 दिसंबर 2023 को ससुराल पक्ष द्वारा उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। किसी प्रकार अपनी जान बचाकर बबली मायके आ गयी और परिजनों को आपबीती सुनाई।


इसके बाद कई बाद समझौते का प्रयास किया गया मगर ससुराल वाले नहीं माने। इस मामले में पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सुन्दर सहित गुलशेर, विमला कौर, सीमा कौर व राजकौर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक बिलासपुर ने बिलासपुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या