पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत जिले में प्रतिदिन अपराधियों की गिरफ्तारी का क्रम जारी है। इसी क्रम में नहटौर पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गयी है।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने कल गुरुवार को गश्त के दौरान नगर ने मौहल्ला जोशियान से उबेद पुत्र शाहिद, निवासी मौहल्ला घास मंडी, कस्बा नहटौर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आज शुक्रवार को अग्रिम कार्रवाई की गयी है।
प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल नरेश पूनिया व कांस्टेबल आदित्य मलिक शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |