आरोपी संविदाकर्मी सौरभ गंगवार |
एंटी करप्शन टीम बरेली ने आज शुक्रवार को 25 हजार की रिश्वत लेते बाल कल्याण समिति के संविदाकर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए संविदा कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता संतोष साहू ने अपनी पुत्री का विवाह बालिग होने से 3 माह पूर्व कर दिया था। इस मामले की जांच बाल कल्याण समिति के संविदाकर्मी बहेड़ी के मानपुर गांव निवासी सौरभ गंगवार व रिया द्वारा की जा रही थी। आरोप है कि संविदाकर्मियों ने संतोष साहू के घर जाकर धमकाया कि नाबालिग की शादी करने के मामले में उसे अब जेल जाना पड़ेगा। संविदाकर्मियों ने इस मामले को रफा दफा करने हेतु संतोष साहू से 25 हजार रूपये की मांग की थी। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र को विश्वास में लेकर काम करा दिया जायेगा। संतोष साहू ने आज शुक्रवार को अपनी बेटी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया था। संविदाकर्मी सौरभ गंगवार संतोष साहू को अपने साथ लेकर गया और एक शपथ पत्र बनवाया। इसके बाद सौरभ गंगवार ने फिर से पैसे की मांग की।
पटेल चौक के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर जब संतोष साहू ने सौरभ को रुपए दिए इसी दौरान एंटी करप्शन टीम प्रभारी सुनील कुमार ने उसे दबोच लिया। रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सौरभ गंगवार को कोतवाली लाया गया। जहाँ उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अभी तक पाठक संख्या |