हीमपुर दीपा/बिजनौर - बंद हो चुकी दुकान से शराब देने से इंकार करने पर चौकीदार की पीट पीटकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अप्रैल 05, 2024

हीमपुर दीपा/बिजनौर - बंद हो चुकी दुकान से शराब देने से इंकार करने पर चौकीदार की पीट पीटकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

www.newsindia17.com


कल गुरुवार की देर रात हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान के चौकीदार की अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने बंद हो चुकी दुकान से शराब ने देने पर इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले में मृतक के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव फतेहपुर कलां में गंज रोड पर देशी शराब की एक दुकान है। इस दुकान पर सोनू आयु 42 वर्ष पुत्र स्व0 श्यामलाल, निवासी गांव चक गढ़ी गत 2 वर्षो से चौकीदार है। कल रात लगभग साढ़े 9 बजे सेल्समेन वीरेंद्र सिंह उर्फ़ गोविन्द, निवासी ग्राम शेखपुरा, थाना मंडावर व सोनू दुकान बंद कर सोने के लिए ऊपर बने कमरे में जा रहे थे। इसी दौरान वहाँ पहुंचे 2 बाइको पर सवार 5 लोगो ने उनसे दुकान खोलकर शराब देने को कहा। इस पर वीरेंद्र ने उनसे शराब देने को मना कर दिया तथा सुबह आने को कहा। इसको लेकर शराब लेने आये लोगो व चौकीदार के बीच कहासुनी हो गयी। ये कहासुनी मारपीट में बदल गयी और शराब लेने आये पांचो लोगो ने सोनू को लाठी डंडो से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व कैंटीन संचालक बाबू निवासी ग्राम फतेहपुर ने सोनू को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई चंदूलाल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 5 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसपी ग्रामीण रामअर्ज व सीओ चाँदपुर भरत सोनकर ने घटनास्थल का निरिक्षण कर थाना प्रभारी अन्नू कुमारी को आवश्यक निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि ये घटनाक्रम दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर 5 में से 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम सुनील उर्फ़ चील पुत्र बुध सिंह, निवासी ग्राम चंदनपुर, थाना क्षेत्र कोतवाली नगर बिजनौर, राजन पुत्र सुभाष चंद, निवासी दारानगर गंज, थाना क्षेत्र कोतवाली नगर बिजनौर व पीतम उर्फ़ काले पुत्र भिसना, निवासी गांवड़ी, थाना क्षेत्र कोतवाली नगर, बिजनौर है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अन्नू कुमारी के अतिरिक्त प्रभारी सर्विलांस टीम जयवीर सिंह, प्रभारी स्वाट टीम शौकत अली, हेड कांस्टेबल अमित वर्मा व कांस्टेबल सुमित बालियान शामिल रहे। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या