प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला के पति की मौत हो चुकी है। महिला अपनी 2 नाबालिग पुत्रियों के साथ किराये के मकान में रह रही है। महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गयी शिकायत में बताया गया है कि गांव निवासी शहजाद उसकी 14 वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ करता है। महिला का आरोप है कि गत 9 मार्च की शाम जब वह घर पर नहीं थी शहजाद ने घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर सुनकर मौके पर जुटी भीड़ को देखकर आरोपी फरार हो गया। घर वापस आने पर किशोरी ने इस बारे में महिला को बताया। आरोप है कि आरोपी के परिजनों से शिकायत करने पर 30 मार्च की शाम आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर उसके व पुत्रियों के साथ मारपीट की।
उक्त मामले में एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर कोतवाली डिडौली ने मुख्य आरोपी शहजाद, रेहाना, गुलिस्ता, नसरीन, भूरी व सबीना के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक डिडौली पंकज तोमर ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |