बिजनौर - नजीबाबाद मार्ग पर हुई स्कूटी सवार 2 भाइयो की मौत, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, अप्रैल 08, 2024

बिजनौर - नजीबाबाद मार्ग पर हुई स्कूटी सवार 2 भाइयो की मौत, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया

www.newsindia17.com
मृतकों की फाइल फोटो 
कल रविवार की देर रात बिजनौर -नजीबाबाद रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार 01 युवक व किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे में वहाँ से गुजर रहा 01 बाइक सवार भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि बिजनौर -नजीबाबाद मार्ग पर स्वाहेड़ी के पास एक तेज रफ़्तार कार ने सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी। आमने सामने हुई टक्कर में स्कूटी सवार दोनों भाइयो परविंदर उर्फ़ लक्की आयु 20 वर्ष व वीर्यान्शु आयु 14 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया गया कि स्कूटी सवार परविंदर अपने चाचा को बिजनौर से नजीबाबाद छोड़ने गया था। वहां से वापस आते समय परविंदर अपने मौसेरे भाई को साथ लेकर आ रहा था। इस दौरान वहाँ से गुजर रहा एक अन्य बाइक सवार अब्दुल्ला आयु 23 वर्ष पुत्र इकबाल, निवासी चाहशीरी भी घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुशील कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। कार चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 
visitor counter
अभी तक पाठक संख्या