नहटौर - एमकेडी महाविद्यालय की छात्राओ ने लहराया सफलता का परचम, एमए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 09, 2024

नहटौर - एमकेडी महाविद्यालय की छात्राओ ने लहराया सफलता का परचम, एमए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत

विश्वविधालय द्वारा एमए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किये जाने के बाद आज मंगलवार को नगर के एमकेडी महिला महाविद्यालय मे उत्सव का सा माहौल बना रहा। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये उक्त परीक्षाफल मे महाविद्यालय की छात्राओ ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है।


पाठको को बताना उचित होगा कि छात्राओ के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हूए संचालित किये जा रहे नगर के एमकेडी महिला महाविद्यालय की एमए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की छात्राओ ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। महाविद्यालय के प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षाे/सेमेस्टर की भाॅति छात्राओ ने इस बार भी शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होने बताया कि महाविद्यालय मे अंग्रेजी, शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र, होम साइन्स व उर्दू विषयो मे एमए पाठयक्रम संचालित किया जा रहा है। गत रात्रि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये एमए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफल मे दिये गये एसजीपीए के आधार पर अंग्रेजी विषय मे चन्द्रिका जैन ने 67.9 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, आयशा अंजुम, गीता देवी, मुस्कान परवीन, रिजवाना खातून, सोनाली चैधरी ने 64.8 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय व शिफा मिर्जा, गुलजबी कुरैशी, जिमी, प्रीति, सबीहा, सुम्बुल ने 63.3 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम मे उर्दू विषय की छात्रा फरहीन जहाॅ ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम व लुबना परवीन, फिरदौस, अंसारी उज्मा ने 72.5 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय तथा इकरा शिफा व सानिया मुस्कान ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। समाज शास्त्र विषय की छात्रा आॅचल, दीपा, शिवानी, निधि, राखी व वन्दना ने 61.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, वर्षा व अंशू ने 60.19 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा संगीता व सोनिया ने 58.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। होमसाइंस विषय की छात्रा तन्वी ने 69.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, कविता कुमारी व सलोनी ने 67.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व सपना, सरिता, मनीषा, पूजा व अलका ने 66.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा शास्त्र वर्ग की छात्रा मानसी त्यागी व स्वाति ने 63.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, आरती, शिफा आरजू, नेहा परवीन, पूजा शर्मा, रेनू रानी ने 61.7 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा हिमानी, आँचल  व मीनाक्षी ने 60.19 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 


महाविद्यालय प्रबंधक ने बताया कि उक्त क्रम मे ही एसजीपीए आधार पर एमए प्रथम सेमेस्टर उर्दू विषय की छात्रा अरीबा ने 70.6 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम, उज्मा ने 69 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय व इल्मा ने 68.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार होम साइन्स वर्ग मे अंजलि व भारती ने 65.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम व बुशरा ने 59.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अंगेजी वर्ग की छात्रा अरीबा ने 64.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम तथा भारती व इफरा ने 59 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय तथा मरियम नूर ने 57.9 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। समाज शास्त्र वर्ग की छात्रा भावना ने 62.9 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम, भारती रानी ने 61 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय व पूजा ने 59 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम मे शिक्षा शास्त्र विषय की छात्रा शीतल व रिमानी ने 59 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, शिफा व रूपा ने 55.19 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा शीतल ने 57.09 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल ने छात्राओ द्वारा परीक्षा मे शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार अग्रवाल ने छात्राओ को बधाई देते हुए कहा कि एमकेडी महाविद्यालय सदैव से ही छात्राओ के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत रहा है। महाविद्यालय की छात्राओ के सर्वांगीण विकास का दृष्टिगत रखते हुए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताये व कार्यक्रमो का आयोजन प्रबंधन द्वारा किया जाता है। उन्होने कहा कि छात्राओ द्वारा प्राप्त की गयी ये सफलता एक पड़ाव मात्र है इस क्रम को अनवरत जारी रखते हुए भविष्य मे भी महाविद्यालय के शिक्षकगण महाविद्यालय व छात्राये अपना व अपने परिजनो का नाम रोशन करेंगी। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या