हल्दौर/बिजनौर - गृह क्लेश के चलते दंपत्ति ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, पत्नी की मौत पति की हालत गंभीर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 09, 2024

हल्दौर/बिजनौर - गृह क्लेश के चलते दंपत्ति ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, पत्नी की मौत पति की हालत गंभीर

www.newsindia17.com
दंपत्ति की फाइल फोटो 
जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में कल सोमवार की देर रात आपसी विवाद के बाद पति -पत्नी के विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। विषाक्त पदार्थ का सेवन करने पर महिला की मौत हो गयी जबकि उसके पति का निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दौर के मौहल्ला तोल्लावाला निवासी अंकुर कुमार शर्मा पुत्र संदीप कुमार शर्मा का विवाह 2 वर्ष पूर्व मुरादाबाद निवासी शिवानी शर्मा के साथ हुआ था। कल देर रात पति पत्नी के बीच किसी विवाद के होने के बाद दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। विषाक्त पदार्थ का सेवन करने पर शिवानी की मौत हो गयी जबकि अंकुर की हालत गंभीर बनी हुई है। अंकुर का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिजनों ने बताया कि पति - पत्नी के बीच घरेलू समस्याओ को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते दोनों तनावग्रस्त थे। इसी गृह क्लेश के चलते दोनों ने देर रात विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों ने कोहराम मचा हुआ है। क़स्बा प्रभारी उप निरीक्षक श्रीपाल ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच जारी है।

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या