किरतपुर - पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश व 1 पुलिसकर्मी घायल, 5 बदमाश गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 09, 2024

किरतपुर - पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश व 1 पुलिसकर्मी घायल, 5 बदमाश गिरफ्तार

www.newsindia17.com
कल सोमवार की रात लूट की योजना बना रहे बदमाशों व किरतपुर पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने पर 2 बदमाश घायल हो गए। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए दोनों बदमाशों सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि कल देर रात मिली सूचना के आधार पर किरतपुर पुलिस ने अमन कॉलोनी में लूट की योजना बना रहे बदमाशों की घेराबंदी की थी। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी जयवीर सिंह व पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। इस मुठभेड़ में स्वाट टीम का हेड कॉन्स्टेबल प्रवेंद्र भी गोली लगने पर घायल हुआ है। इस मुठभेड़ के दौरान थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है।


बिजनौर की किरतपुर पुलिस और लूट की योजना बना रहे बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई है।दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाश घायल हुए हैं, जबकि एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया है। पुलिस ने घायल दो घायल सहित पांच बदमाशों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म चेन लुटेरे हैं, जो यूपी के अलावा कई जगह घटनाओं को अंजाम देते हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल हुए बदमाशों समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों व हेड कांस्टेबल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


एसपी नीरज कुमार जादौन और एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हाल-चाल जाना। पुलिस की गोली लगने पर सोमपाल पुत्र मुंशी राम श्याम, निवासी अहमदगढ़ थाना झिंझाना जनपद शामली और बंटी निवासी कुढ़ी आश्रम थाना हल्दौर घायल हो गए। पुलिस ने इनके 3 अन्य साथियों श्याम, दारा तथा सूरज निवासी झिंझाना, जिला शामली हाल निवासी हल्दौर को भी मौके से गिरफ्तार किया है। 

hit counter
अभी तक पाठक संख्या