आंवला/बरेली - सोशल मीडिया पर वायरल हुई संत धीरेन्द्र शास्त्री की फोटो लगी सर तन से जुदा लिखी पोस्ट, हिन्दू संगठनों ने थाने का घेराव कर की कार्रवाई की माँग - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 09, 2024

आंवला/बरेली - सोशल मीडिया पर वायरल हुई संत धीरेन्द्र शास्त्री की फोटो लगी सर तन से जुदा लिखी पोस्ट, हिन्दू संगठनों ने थाने का घेराव कर की कार्रवाई की माँग


www.newsindia17.com

जनपद बरेली के आंवला क्षेत्र में बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया। इस सम्बन्ध में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने आंवला थाने का घेराव किया व तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि फैज रजा नाम से संचालित की जा रही फेस बुक आईडी से एक पोस्ट की गयी है। इस पोस्ट में संत धीरेन्द्र शास्त्री की फोटो लगाकर उनका सिर तन से जुदा करने व स्टेटस लगाया गया है जिसमे संत के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है तथा सिर तन से जुदा गाना भी जोड़ा गया है। इस हरकत से सनातन धर्म के अनुयायियों की भावनाओ को ठेस पहुंची है तथा उनकी भावनाये आहत हुई है। इस पोस्ट के माध्यम से असामाजिक तत्व द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है।


इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा थाने का घेराव कर व पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पवन हिंदू,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विमल गुप्ता, जिला महामंत्री अनुपम शंखधर, किशन सिंह चौहान, ओमपाल मौर्य, विनय कुमार, शिवम चौहान, हिमांशु सोलंकी, रोहित शर्मा, अवधेश मौर्य, बृजभान मौर्य, आशीष त्रिपाठी, जितेंद्र यादव, राजन वाल्मीकि, बच्चन सिंह, दीपक कठेरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आंवला थाना अध्यक्ष वीरेश कुमार ने आश्वासन दिया जांच कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या