नगीना - बुर्क़ा व हेलमेट पहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गई नकदी व डीवीआर बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अप्रैल 12, 2024

नगीना - बुर्क़ा व हेलमेट पहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गई नकदी व डीवीआर बरामद

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी का क्रम अनवरत जारी है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को नगीना पुलिस ने बुर्का पहने एक महिला व हेलमेट पहने एक पुरुष द्वारा घर में घुसकर की गयी लूट को घटना के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


पाठको को बताना उचित होगा कि वतन ठाकुर पुत्र विनोद कुमार निवासी गाँव कालाखेड़ी द्वारा उक्त सम्बन्ध में एक तहरीर थाना नगीना में दी गयी थी। इस तहरीर के बताया गया था कि प्रार्थी के ताऊ डा0 आनंद गहलौत पुत्र स्व0 बलवंत सिंह के मकान में घुसे बुर्का पहनी हुई एक महिला व हेलमेट पहने एक व्यक्ति ने चाकू की नोक पर डरा धमकाकर लगभग 25 हजार रूपये नकद, 01 मोबाइल फ़ोन लूट लिया है। तहरीर में बताया गया था कि अज्ञात लूटेरे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए है। नगीना पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी।


पुलिस द्वारा की जा रही इस मामले की जांच के दौरान गौतम वैध पुत्र राजेंद्र निवासी वाल्मीकि बस्ती, नगीना व सचिन कुमार पुत्र टेकचंद, निवासी हरगाँव चाँदन, थाना क्षेत्र नगीना के नाम प्रकाश में आये थे। पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर की गयी पूछताछ में अभियुक्त सचिन कुमार ने बताया कि वह पिछले 9 वर्षो से डा0 आनंद गहलौत के यहाँ कम्पाउंडर के रूप में कार्य कर रहा है। उसे आनंद गहलौत को होने वाली कमाई का अंदाजा था। उसे अनुमान था कि डॉक्टर के पास लगभग 50 से 60 लाख रुपये नकद व आभूषण मिलेंगे। इसी लालच आकर उसने अपने साथी राजेंद्र के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। योजना के अनुसार 4 अप्रैल 2024 को दोनों ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया मगर डॉक्टर के व्यस्त होने के कारण असफल रहे। इसके बाद दोनों ने अगले दिन 5 अप्रैल को फिर से प्रयास किया और चाकू की नोंक पर लगभग 16500 रूपये की नकदी लूट ली। उनकी पहचान न हो सके इसलिए सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गयी रकम से शेष 10350 रुपए की नकदी, डीवीआर, घटना में प्रयुक्त 2 बाइक, 01 अवैध चाकू, घटना के समय पहने गए कुर्ता पाजामा व बुर्का बरामद कर लिया।


अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जयवीर सिंह, उदयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, अंकित कुमार, कांस्टेबल ललित कुमार व सर्विलांस सेल से कांस्टेबल मोनू कुमार शामिल रहे।

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या