नौंगावा सादात/अमरोहा - विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, मायके वालो ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप, पति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अप्रैल 12, 2024

नौंगावा सादात/अमरोहा - विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, मायके वालो ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप, पति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com
आज शुक्रवार की सुबह जनपद अमरोहा के थाना नौगावा सादात थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी। विवाहिता का पति एक दिन पूर्व ही उसे मायके से लेकर आया था। सूचना पर पहुंचे विवाहिता के मायके वालो ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव जमना ख़ास निवासी आसिफ अली पुत्र रियाजुद्दीन का निकाह लगभग 5 वर्ष पूर्व जनपद बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र के गाँव अब्दुल्लापुर दहाना की निवासी सलमा पुत्री स्व0 अहमद अली के साथ हुआ था। आज शुक्रवार की सुबह सलमा की ससुराल में संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी। सलमा की मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे मायके वालो ने ससुराल पक्ष पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया। मायके वालो ने बताया कई शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए सलमा को प्रताड़ित किया जा रहा था। सलमा के साथ कई बार मारपीट की गयी थी। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी मगर नतीजा नहीं निकल सका। बताया गया कि सलमा का पति एक दिन पूर्व ही उसे मायके से लेकर आया था।

थाना प्रभारी नौगावा सादात सुधीर कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मृतका के मायके पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पति आसिफ, जेठ व सास - ससुर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 
visitor counter
अभी तक पाठक संख्या