गजरौला - दूध लेने जा रही महिला को पीछे से आये कुर्ता पजामा पहने युवक ने दबोचा, विरोध करने पर हुआ फरार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जून 08, 2024

गजरौला - दूध लेने जा रही महिला को पीछे से आये कुर्ता पजामा पहने युवक ने दबोचा, विरोध करने पर हुआ फरार

www.newsindia17.com

गजरौला की चौपला पुलिस चौकी क्षेत्र में दूध लेने जा रही एक महिला का पीछे से आये एक युवक ने मुंह दबोच लिया। महिला के शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गया। बताया गया कि आरोपित युवक पिछले कई दिनों से मोहल्ले के घूम रहा था और सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला सैफी नगर में सत्येंद्र सिंह परिवार के साथ रहते है। सत्येंद्र सिंह की पत्नी सुषमा प्रतिदन सुबह लगभग 5 बजे दूध लेने जाती है। आज शनिवार की सुबह भी दूध लेने जाते समय जब वह ज्योति बैंक्वेट हाल के पास खाली पड़े मैदान में पहुंची पीछे से आये एक युवक ने उन्हें दबोचकर मुंह दबा दिया। महिला द्वारा शोर मचाने पर पास में मौजूद एक ई रिक्शा चालक मौके पर आ गया। बताया गया कि ई रिक्शा चालक ने युवक को पकड़ने के बजाय उसे मौके से भगा दिया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना से अवगत कराया। मोहल्ले की सीसीटीवी कैमरो की जांच करने पर पता लगा कि आरोपित युवक पिछले कई दिनों से मोहल्ले में घूम रहा है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार युवक मुस्लिम प्रतीत हो रहा है। युवक ने कुर्ता पजामा पहना हुआ है और टोपी भी लगाई हुई है।


इस मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया है कि युवक महिला के गले से सोने की चेन छीनने अथवा उसे ई रिक्शा वाले के माध्यम से उठाकर ले जाने के प्रयास में था। थानाध्यक्ष गजरौला हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि आरोपित युवक की तलाश की जा रही है। 

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या