किरतपुर/बिजनौर - नाना के घर आयी 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, 10 रुपए का लालच देकर आरोपी ने दिया घटंना को अंजाम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जून 08, 2024

किरतपुर/बिजनौर - नाना के घर आयी 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, 10 रुपए का लालच देकर आरोपी ने दिया घटंना को अंजाम

www.newsindia17.com

जनपद बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र से एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 वर्षीय बच्ची थाना क्षेत्र निवासी अपने नाना के यहाँ आयी हुई है। बताया गया कि कल शुक्रवार की शाम बच्ची गांव के कुछ बच्चो के साथ खेल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी विजेंद्र आयु 55 वर्ष 10 रूपये देने का लालच देकर बच्ची को अपने साथ जंगल में ले गया और दुष्कर्म किया। दूसरी ओर बच्ची के न मिलने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी। जंगल में तलाश करने पर परिजनों को बच्ची खून से लथपथ हालत में रोती हुई मिली। परिजनों ने आनन फानन में बच्ची को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया।


इस मामले में बच्ची के नाना द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गाँव निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ नजीबाबाद देश दीपक सिंह ने बताया कि एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने की सूचना मिली थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गयी है। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या