बरेली - शादी कराने का झांसा देकर जीजा ने साली को 50 हजार में बेचा, कथित पति ने किया दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप का प्रयास - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जून 08, 2024

बरेली - शादी कराने का झांसा देकर जीजा ने साली को 50 हजार में बेचा, कथित पति ने किया दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप का प्रयास

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के बरेली से शादी कराने के नाम पर जीजा द्वारा अपनी साली को 50 हजार में बेच दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवती को खरीदने वाले कथित पति ने उसे बंधक बनाकर शारीरिक शोषण किया तथा अपने दोस्तों के साथ मिलकर दरिंदगी का प्रयास किया। पीड़िता ने इस मामले में एसपी से शिकायत कर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।


पीड़िता ने बताया कि वह रुद्रपुर (उत्तराखंड) की निवासी है। 22 वर्षीय युवती के अनुसार उसकी बहन की शादी भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दीदार पट्टी निवासी युवक के साथ हुआ था। युवती के अनुसार वह अपनी बहन के यहाँ आती रहती थी। इसी दौरान 4 माह पूर्व उसके जीजा ने अपने दोस्त से उसकी शादी कराने की बात कही थी। इसके बाद जीजा अपनी 22 वर्षीय साली को तुलसीनगर निवासी एक 35 वर्षीय युवक को बेच आया। इस बारे में युवती को कुछ पता भी नहीं लग सका। युवती के अनुसार उसके जीजा ने कहा कि ये युवक ही तेरा पति है अब तुझे यही पत्नी की तरह रहना होगा। पीड़िता के अनुसार वह 5 दिन तक कथित पति के साथ ठीक से रही। इसके बाद उसे बंधक बनाकर उसका शारीरिक शोषण किया जाने लगा। युवती द्वारा विरोध किये जाने पर कथित पति ने कहा कि मैने तुझे 50 हजार में खरीदा है। तुझे यही रहना होगा और युवती को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के अनुसार कथित पति ने एक दिन रात में अपने 3 दोस्तों को बुलाया और सभी ने शराब पी। इसके बाद कथित पति ने युवती को कमरे ने बुला लिया और सभी ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के अनुसार वह किसी प्रकार वहां से भागकर अपंनी बहन के पास पहुंची और आपबीती कह सुनाई।


युवती के अनुसार इस मामले में शिकायत करने पर उसके जीजा ने भी बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया व विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। युवती के अनुसार उसका भाई भी इस षड्यंत्र में शामिल है। शिकायत करने पर उसके भाई ने भी उसके साथ मारपीट की और कहा कि तुझे बेच दिया गया है अब तुझे वही रहना होगा। युवती द्वारा की गयी शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसपी ट्रैफिक शिवराज ने थानाध्यक्ष भोजीपुरा को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए है। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या