जनपद मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में हुई 6 वर्षीय बच्चे की हत्या की घटना के बाद हड़कंप मच गया। क्षेत्र के तनाव को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दंपत्ति व उनकी एक पुत्री को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना पर क्षेत्र के 7 थानों से पुलिस बल व पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव धनपुर में जयभगवान यादव का परिवार रहता है। जयभगवान यादव सरकारी शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं। जयभगवान यादव का छोटा बेटा गोपाल यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और वर्तमान में सहारनपुर जिले में तैनात है। गोपाल की बड़ी एक पुत्री खुशी और उससे छोटा पुत्र पुनीत यादव आयु 6 वर्ष था। परिजनों के अनुसार आज रविवार की सुबह 8 बजे पुनीत घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली सुमन पत्नी टीटू पुनीत को अपने साथ ले गई। उस समय टीटू का पुत्र सोनू भी उसके साथ था। इसके बाद सुबह लगभग साढ़े 8 बजे सुमन का पुत्र सोनू एक पत्र लेकर जय भगवान के घर पहुंचा। वहाँ पहले से मौजूद रहे सोनू के पिता टीटू ने ये पत्र पुनीत के परिजनों को दे दिया। पत्र में 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। शक होने पर परिजनों ने टीटू को पकड़ लिया। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंच गई। उन्होंने परिजनों के साथ बच्चे की तलाश शुरू की। पुलिस ने टीटू के घर जाकर उसकी पत्नी सुमन और बेटी टीना को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी पूछ्ताछ में उन्होंने हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस आरोपियों को थाना इंचौली ले आयी। ग्रामीणों व इंचौली पुलिस द्वारा तलाश किये जाने पर पुनीत का शव घर से 500 ,मीटर दूरी पर गन्ने के खेत में पड़ा मिला।
बच्चे का शव मिलने पर आक्रोशित हुए ग्रामीणों व परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा समझाए जाने के तमाम प्रयास किये जाने के बाद भी ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे तक शव को मौके से नहीं उठने दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर भावनपुर, मवाना, परीक्षितगढ़, मेडिकल, गंगानगर, दौराला, हस्तीनपुर थाने की पुलिस, क्यूआरटी, फायर ब्रिगेड, व एसएसपी आदि मौके पर पहुंच गए।काफी देर तक हंगामा जारी रहा। करीब 1.30 बजे शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया। पीड़ित जयभगवान का कहना है कि उनके पोते की रंजिशन हत्या की गई है। शाम 4 बजे तक गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस घटना में आरोपी सुमन, उसका पति टीटू और बेटी टीना पुलिस की गिरफ्त में हैं।
अभी तक पाठक संख्या |