नजीबाबाद - अवैध खनन की सूचना पर जा रहे एसडीएम की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, प्रशासन में डंपर को कब्जे में लिया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जून 09, 2024

नजीबाबाद - अवैध खनन की सूचना पर जा रहे एसडीएम की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, प्रशासन में डंपर को कब्जे में लिया

www.newsindia17.com

कल देर रात अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने जा रहे एसडीएम नजीबाबाद की गाड़ी को एक डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एसडीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने एक डंपर व ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।


पाठको को बताना उचित होगा कि नजीबाबाद के गांव मथुरापुर मोर क्षेत्र में दो स्थानों पर  रेत-बजरी का खनन चल रहा है। कल शनिवार की रात प्रशासन कोअवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह राजस्व टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। बताया गे कि देर रात लगभग 10 बजे एसडीएम की गाड़ी ने क्षेत्र से गुजर रहे एक डंपर को रोकने का प्रयास किया। डंपर ने भागते हुए एसडीएम की गाड़ी को साइड मार दी। टककर लगने पर एसडीएम की गाडी चालक की ओर से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एसडीएम और अन्य कर्मचारी बाल बाल बचे।


दूसरी ओर एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने डंपर की टक्कर होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि खनन क्षेत्र जाते समय नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग पर अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। उस समय वे मोबाइल पर क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिनिधि से बात कर रहे थे। प्रशासन ने खनन क्षेत्र पहुंचकर एक डंपर और ट्रैक्टर ट्राॅली को  कब्जे में लिया है। 

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या