कल देर रात अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने जा रहे एसडीएम नजीबाबाद की गाड़ी को एक डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एसडीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने एक डंपर व ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।
पाठको को बताना उचित होगा कि नजीबाबाद के गांव मथुरापुर मोर क्षेत्र में दो स्थानों पर रेत-बजरी का खनन चल रहा है। कल शनिवार की रात प्रशासन कोअवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह राजस्व टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। बताया गे कि देर रात लगभग 10 बजे एसडीएम की गाड़ी ने क्षेत्र से गुजर रहे एक डंपर को रोकने का प्रयास किया। डंपर ने भागते हुए एसडीएम की गाड़ी को साइड मार दी। टककर लगने पर एसडीएम की गाडी चालक की ओर से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एसडीएम और अन्य कर्मचारी बाल बाल बचे।
दूसरी ओर एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने डंपर की टक्कर होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि खनन क्षेत्र जाते समय नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग पर अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। उस समय वे मोबाइल पर क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिनिधि से बात कर रहे थे। प्रशासन ने खनन क्षेत्र पहुंचकर एक डंपर और ट्रैक्टर ट्राॅली को कब्जे में लिया है।
अभी तक पाठक संख्या |