नहटौर - पुलिस ने युवक की हत्या में शामिल अभियुक्ता को गिरफ्तार कर भेजा जेल, गत दिनों जमीन को लेकर हुई थी मारपीट - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जून 09, 2024

नहटौर - पुलिस ने युवक की हत्या में शामिल अभियुक्ता को गिरफ्तार कर भेजा जेल, गत दिनों जमीन को लेकर हुई थी मारपीट

www.newsindia17.com

नहटौर पुलिस ने गत दिनों जमीन को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट व हत्या के मामले में आज रविवार को एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा 2 महिलाओ समेत 12 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस 2 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।


पाठको को बताना उचित होगा कि नगर में मोहल्ला ईदगाह में गत 6 जून को जमीन को लेकर हुए विवाद में भाइयो के बीच हुई मारपीट के एक युवक की मौत हो गयी थी। इस मामले में शादाब आलम पुत्र शमीम अहमद ने दुसरे पक्ष के 12 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या के इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों वसीम व शाहबाज पुत्रगण वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पीड़ित पक्ष द्वारा इस मामले में दर्ज कराए गए मुकदमे में शन्नो पत्नी वसीम को भी नामजद किया गया था। नहटौर पुलिस ने आज रविवार को मुखबिर को सूचना पर कार्रवाई करते हुए शन्नो आयु 50 वर्ष को ईदगाह के पास बने कब्रिस्तान से गिरफ्तार कर लिया।


नहटौर - जमीन को लेकर भाइयो के बीच हुए आपसी विवाद में चले लाठी डंडे, 01 की मौत 02 गिरफ्तार


प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गयी अभियुक्ता का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्ता को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक के अतिरिक्त महिला उप निरीक्षक रीनू पंवार, कांस्टेबल अक्षय कुमार व धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे। 

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या