रामपुर - धोखाधड़ी के आरोपी दिल्ली के आभूषण शोरूम स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, परेशानी बताकर 75 हजार रूपये कराये थे ऑनलाइन ट्रांसफर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जून 09, 2024

रामपुर - धोखाधड़ी के आरोपी दिल्ली के आभूषण शोरूम स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, परेशानी बताकर 75 हजार रूपये कराये थे ऑनलाइन ट्रांसफर

www.newsindia17.com

रामपुर के गंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने परेशानी बताकर खाते में पैसे ट्रांसफर कराने व वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के एक आभूषण शोरूम मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


थाना क्षेत्र के फैयार गार्डन निवासी आलमगरी मुजाहिद उन नबी खां ने थाने में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनके परिचित नई दिल्ली के चाण्क्यपुरी निवासी संजय सक्सेना का दिल्ली में एक आभूषण का शोरूम है। बताया गया कि गत 12 जनवरी को संजय सक्सेना ने आलमगरी को फोन किया और बैंक का कार्ड ब्लॉक होने का बहाना कर मदद के नाम पर 50 हजार रूपये पेटीएम एक माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इस दौरान आभूषण स्वामी ने दिल्ली जाकर उधार लिए गए रूपये वापस करने की बात कही लेकिन आभूषण व्यापारी ने अगले दिन और रूपए उधार की माँग की। आलमगरी ने उसके खाते में फिर से 25 हजार रूपये डाल दिए। आरोप है कि रूपए वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। बाद में पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर संजय सक्सेना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


संजय सक्सेना के बारे में बताया जाता है कि यह वही संजय हैं जो 2022 के विधानसभा चुनाव में रामपुर से चुनाव लड़ने आए थे। उस समय शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी से टिकट मांग रहे थे। यहां कई दिन तक एक होटल में वह ठहरे और बैठकें, प्रेस कांफ्रेंस आदि की थीं। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या