प्रेमी के साथ फरार हुई एक युवती ने थाना नौगांवा सादात पहुंचकर खुद को बालिग़ बताते हुए प्रेमी के साथ शादी करने की बात कही। पुलिस द्वारा दोनों के परिजनों को बुलाकर इस बारे में पंचायत की मगर कोई समाधान नहीं हो सका। परिजनों द्वारा इंकार किये जाने पर युवती प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गयी। इसके बाद पंचायत ने दोनों के निकाह का फैसला सुनाया। पंचायत के फैसले के बाद तुरंत ही मौलवी को बुलाकर थाने के बाहर ही दोनों का निकाह करा दिया गया।
प्राप्त जानकरी के अनुसार नौगांवा सादात थाना क्षेत्र निवासी एक किसान के पुत्र का जनपद बिजनौर निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने उसके बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी। इस पर युवती ने अपने प्रेमी को घर बुलाया और उसके साथ भाग गयी। इस मामले में परिजनों द्वारा युवती को भगाकर ले जाने की तहरीर थाने में दी गयी थी। पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर प्रेमी जोड़ा थाना शिवाला कलां पहुंच गए। शिवाला कलां पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी गयी। प्रेमी युगल को थाना नौगावा सादात लाया गया। यहाँ युवक व युवती के परिजनों की पंचायत हुई मगर कोई समाधान नहीं हो सका। युवती को समझाने का काफी प्रयास किया मगर वह प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई।
युवक व युवती दोनों बालिग थे इसको देखते हुए पुलिस ने उनके परिजनों से निकाह कराने की बात कही। थाने से बाहर दोनों पक्षों की एक बार फिर से पंचायत हुई। यहाँ एक मौलवी को बुलाकर दोनों का निकाह करा दिया गया। इसके बाद प्रेमी युगल ख़ुशी ख़ुशी घर चला गया।
अभी तक पाठक संख्या |