पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में अपराध की रोक थाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रतिदिन ही वांछितों की गिरफ्तारियों का क्रम जा रही है। इसी क्रम में आज सोमवार को अफजलगढ़ पुलिस ने हत्या एवं मारपीट के मामले में वांछित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष अफजलगढ़ ने बताया कि गत 6 जून को थाना क्षेत्र के गाँव हिदायतपुर टाण्डा में नसीम पुत्र सब्बीर आयु 50 वर्ष की गोली मारकर हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस मामले में मृतक के भतीजे महबूब अहमद पुत्र शमीम द्वारा दी गयी तहरीर में बताया गया था कि अख़लाक़ पुत्र अली अहमद ने अपने 2 साथियो आफताब पुत्र अली अहमद, राशिद पुत्र मोहम्मद उमर, शहजाद पुत्र अली अहमद, रियासाद पुत्र मोहम्मद उमर निवासीगढ़ ग्राम हिदायतपुर टांडा थाना अफजलगढ़ व शमीम पुत्र बाबू रफीक निवासी ग्राम मीरापुर मोदीवाला ने एक अन्य अज्ञात के साथ मिलकर उसके चाचा नसीम पर जानलेवा हमला किया है। आरोप था कि इस दौरान अख़लाक़ पुत्र अली अहमद ने अपने सगे मामा नसीम की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।
थानाध्यक्ष अफजलगढ़ पुष्कर मेहरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अख़लाक़ व आफताब पुत्रगढ़ अली अहमद समेत 6 आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में वांछित अख़लाक़ व आफताब को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में वांछित अन्य चारो अभियुक्तों को अफजलगढ़ पुलिस ने आज सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 01 ज़िंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों के खिलाफ पूर्व मे भी थाना अफजलगढ़ में कई मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुष्कर मेहरा के अतिरिक्त वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीपाल सिंह, उपनिरीक्षक ट्रेनी शिवा कुमार, सौरभ कुमार, कॉन्सटेबल भूदेव कुमार व भूपेंद्र कुमार शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |