![]() |
मृतक मौलाना अकरम की फाइल फोटो |
मुरादाबाद महानगर से सटे भैसिया गाँव में आज मंगलवार की सुबह एक मस्जिद के इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हमलावरों ने इमाम को घर से बाहर बुलाकर सीने में गोली मारी। इस हमले में इमाम की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस को शव से कुछ दूरी पैर एक 12 बोर का तमंचा पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महानगर से सटे भैसियां गाँव के बीच एक बड़ी मस्जिद है। इस मस्जिद में अकरम आयु 36 वर्ष निवासी गाँव चाऊपुरा मसवासी जनपद रामपुर पिछले 15 सालो से इमाम थे। अकरम ने गाँव में ही घर बना लिया था और पत्नी व 6 बच्चो के साथ रह रहे थे। ग्राम प्रधान शान के पिता जब्बार ने बताया कि मौलाना घर की दूसरी मंजिल पर सोये हुए थे। सुबह लगभग 4 बजे किसी ने फोन कर उन्हें बाहर आने के लिए कहा। फोन सुनकर नीचे आये मौलाना को हमलावर पकड़ कर पीछे एक खंडहर में ले गए और गोली मारकर हत्या कर दी। इमाम की हत्या की सूचना मिलते ही गाँव में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा की गयी प्रारम्भिक जांच में पता लगा कि मौलाना की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इस समय मौलाना की पत्नी आमना 3 बच्चो को साथ लेकर रिश्तेदारी में गयी हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि आज सुबह भैसियां गाँव में शव मिला हैं। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच में जुटी है।
अभी तक पाठक संख्या |