खुद को हकीम बताने वाले कुंदरकी के चर्चित युट्यूबर अब्दुल्ला पठान उसके भाई व एक अन्य पर गोरखपुर की एक युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, गर्भपात कराने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गोरखपुर जिले के थाना क्षेत्र खैराबाद निवासी युवती द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया गया है कि अब्दुल्ला पठान ने नौकरी देने के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने बताया है कि वर्ष 2021 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी जान पहचान कुंदरकी निवासी यू-ट्यूबर अब्दुल्ला पठान से हुई थी। अब्दुल्ला पठान ने युवती को बताया था कि उसका बहुत बड़ा दवाखाना है। देश-विदेश से लोग उसके पास दवा लेने आते हैं।बताया गया कि अब्दुल्ला पठान ने दवाखाने में 15-20 हजार रुपये की मासिक की नौकरी देने के बहाने जुलाई 2021 में युवती को कुंदरकी बुला लिया। अब्दुल्ला पठान ने युवती को 4 माह तक लाइनपार कुंदरकी क्षेत्र में किराए के एक कमरे में रखा। बाद में यह कहकर युवती को घर भेज दिया गया कि तुम्हे बाद में बुला लिया जाएगा। आरोप है कि अब्दुल्ला पठान ने जनवरी 2023 में युवती को गोरखपुर से बुलाकर कुंदरकी के एक मकान में रखा। आरोप है कि अब्दुल्ला पठान ने युवती को नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के फोटो व वीडियो भी बना लिए गए। इसके बाद शादी करने का झांसा देकर अब्दुल्ला पठान ने आक्रोशित युवती को शांत करा दिया। इसके साथ ही शिकायत करने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। बदनामी के भय से युवती शांत रही। इसके बाद आरोपित ने युवती को ब्लैकमेल करते हुए उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। इस सबके चलते युवती गर्भवती हो गयी। जानकारी मिलने पर आरोपित उसे एक निजी अस्पताल में ले गया और गर्भपात करा दिया। आरोप है कि गत 6 जून को आरोपित अब्दुल्ला पठान का भाई अब्दुल मलिक अपने एक साथी के साथ युवती के कमरे पर आया और तमंचे के बल पर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना कुंदरकी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी राजेश यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराकर न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी। दूसरी ओर आरोपित अब्दुल्ला पठान का कहना है कि आरोप लगाने वाली युवती से वर्ष 2021 में उसका निकाह हो चुका है। अब्दुल्ला का कहना है कि वह उसकी पत्नी है। युवती द्वारा लागए गए सभी आरोप निराधार है। मेरी पत्नी युट्यूबर है तथा मेरे साथ नहीं रहती है। उसे बुलाने के लिए मैने भी मुकदमा दर्ज किया हुआ है।
अभी तक पाठक संख्या |