नहटौर नगर के मोहल्ला नौधा में दबंगों द्वारा नगर पालिका की दुकानों पर किये गए अवैध कब्जे को मौके पर पहुँची टीम ने बुलडोजर चलवाकर हटवा दिया। जिसके बाद दबंगों ने रातो रात फिर से पक्की चिनाई कर कब्जा कर लिया है। इस मामले में अधिशासी अधिकारी ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 01 दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की मोहल्ला नौधा में खसरा संख्या 58 पर पालिका की 5 दुकाने है। इस मामले को लेकर नगर पालिका व नसीम अहमद के बीच वर्ष 2015 से नगीना मुंसफी में वाद चल रहा है। वर्तमान में पालिका की ओर से मोहल्ला नोधा निवासी अशरफ पुत्र रहमतुल्ला किराएदार है। आरोप है कि कल सोमवार की दोपहर को नसीम,जावेद पुत्र फरीद, शादाब, असलम, अकरम पुत्रगण रफीक, फरीद पुत्र आलम ने अपने 01 दर्जन साथियों के साथ मिलकर दुकानों को जाने वाले रास्ते पर गेट लगाकर कब्जा कर लिया। गेट लगने का पता चलने पर किराएदारो ने गेट को गिरा दिया। विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षो के आधा दर्जन से अधिक लोगों हिरासत में लेकर थाने ले आयी। पुलिस के जाते ही दबंगों ने फिर गेट लगा दिया।
मामले की सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व पुलिस की मौजूदगी में कब्जा मुक्त कराने मांग की। जिसके बाद रात में ही करीब 8 बजे नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक विशेष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची टीम ने बुलडोजर चलाकर गेट को हटा दिया गया। मगर दबंगों ने रात्रि में उसी स्थान पर पक्की चिनाई कर फिर से कब्जा कर लिया। जिसके बाद आज सुबह प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सोलंकी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और पालिका टीम के साथ अवैध कब्जे को बुलडोजर द्वारा गिरवा दिया गया। मौके पर विरोध करने वाली 4 महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। कोतवाल धर्मेन्द्र सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अभी तक पाठक संख्या |