कल मंगलवार की रात जनपद अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में दीवार फाँदकर घर में घुसे बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर सोने चाँदी के जेवरात व नकदी समेत लगभग डेढ़ लाख रूपये के माल पर हाथ साफ़ कर दिया। परिजनों द्वारा शोर मचाने पर बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस चौकी पर जाकर मामले की सूचना दी। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने इस लूट की घटना को चोरी को उनसे चोरी के बदलवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि थाना क्षेत्र के गाँव शकूराबाद निवासी मुबारक अली अपने परिजनों के साथ घर के आंगन में सोये हुए थे। इसी दौरान रात लगभग 1 बजे दीवार फाँदकर घर में घुसे 4 बदमाशों ने मुबारक अली की पत्नी नसीमा को तमंचे की नोक पर ले लिया। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी जाग गए। आरोप है कि बदमाश परिजनों को बंधक बनाकर घर में रखे सोने के आभूषण, 5 हजार रूपये नकद समेत करीब डेढ़ लाख रूपये का माल समेट कर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ितों द्वारा शोर मचाये जाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पीड़ित मुबारक अली का आरोप है कि उसने घटना के बारे में कुमराला पुलिस चौकी पर तहरीर दी थी। इस लूट की तहरीर को चौकी प्रभारी ने चोरी की तहरीर लिखवा ली।
सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि इस मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
अभी तक पाठक संख्या |