पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज जादौन के निर्देशन में वाँछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बुधवार को हल्दौर पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में वाँछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी हल्दौर रामप्रताप सिंह ने बताया कि गत 19 जून को काजल पत्नी रामवीर निवासी ग्राम लाडनपुर द्वारा एक तहरीर थाने में दी गयी थी। इस तहरीर में बताया गया था कि गाँव निवासी गौतम पुत्र सोमपाल भूपे समेत 4 आरोपियों ने उसके परिवार के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की नीयत से लोहे के पाइप से हमला कर उसके पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस मारपीट के काजल व उसके पुत्री भी चोटिल हुई है। पुलिस ने इस मामले में सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में वांछित एक बाल अपचारी को पूर्व में ही अभिरक्षा में ले लिया था तथा गौतम पुत्र सोमपाल उर्फ़ भूपे को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आज बुधवार को पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रहे आरोपी सोमपाल उर्फ़ भूपे पुत्र मक्खन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पवनेंद्र कुमार व हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |