नहटौर - पति व ससुराल पक्ष से तंग आकर आत्महत्या करने पहुँची महिला को प्रभारी निरीक्षक ने बचाया, ससुर को हिरासत में लिया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जुलाई 04, 2024

नहटौर - पति व ससुराल पक्ष से तंग आकर आत्महत्या करने पहुँची महिला को प्रभारी निरीक्षक ने बचाया, ससुर को हिरासत में लिया

www.newsindia17.com

पति व ससुरालियों की हरकतों से तंग आकर एक विवाहिता ने तालाब में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने महिला को फ़िल्मी स्टाइल में बचा लिया। पुलिस ने विवाहिता के ससुर को हिरासत में लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगीना निवासी एक महिला का निकाह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व नहटौर निवासी युवक के साथ हुआ था। महिला के अनुसार निकाह के बाद वह कुछ माह युवक के साथ रही। इसके बाद युवक उसे छोड़कर दुबई चला गया था। आरोप है कि युवक ने विवाहिता के नाम से फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर उसके बारे में अशोभनीय बाते लिखना शुरू कर दिया। महिला ने अपनी ससुराल जाकर पति की इस हरकत के बारे में शिकायत की तथा वही रहने को कहा। इस पर ससुराल वालो ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। पीड़िता ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की थी। ससुराल पक्ष के उत्पीड़न से तंग आ चुकी महिला ने आज सुबह लगभग 6 बजे फोन पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी को आपबीती बताते हुए आत्महत्या करने की सूचना दी।


महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत ही उसकी लोकेशन पता कराई और तलाश करते हुए मौके पर पहुंच गए। वहाँ तालाब में कूदने को तैयार महिला को प्रभारी निरीक्षक ने पकड़कर आत्महत्या करने से बचा लिया। इसके बाद पुलिस ने महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर उसके ससुर को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक के इस कार्य की सभी सराहना कर रहे है। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या