मुरादाबाद - अतिक्रमण हटाने पहुँची नगर निगम की टीम का कारोबारी ने किया विरोध, पेट्रोल छिड़ककर दी आत्मदाह की धमकी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जुलाई 04, 2024

मुरादाबाद - अतिक्रमण हटाने पहुँची नगर निगम की टीम का कारोबारी ने किया विरोध, पेट्रोल छिड़ककर दी आत्मदाह की धमकी

www.newsindia17.com

आज गुरुवार को महानगर की चंद्रनगर कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने पहुँची नगर निगम की टीम का एक परिवार से विवाद हो गया। टीम द्वारा कार्य न रोकने पर एक कारोबारी ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की धमकी दे डाली। आसपास के लोगो ने कारोबारी से किसी प्रकार पेट्रोल की बोतल छीनी। इसके बाद नगर निगम की टीम मौके से वापस आ गयी। इस मामले में अवर अभियंता किशनलाल द्वारा थाना सिविल लाइन में कारोबारी के खिलाफ आत्मदाह करने की धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर दी गयी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की दोपहर नगर निगम की संयुक्त टीम नगर आयुक्त निशा मिश्रा व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एसके शाही की अगुवाई में चंद्रनगर कॉलोनी निवासी राकेश आहूजा के घर पहुंची और तोड़फोड़ शुरु कर दी। टीम द्वारा तोड़फोड़ शुरू करने पर राकेश आहूजा के परिजनो ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर कारोबारी राकेश आहूजा भी बुध बाजार स्थित अपनी दुकान से घर आ गए। मौके पर पहुँचे राकेश आहूजा ने टीम पर आरोप लगाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद भी टीम के न रूकने पर राकेश आहूजा ने अपनी स्कूटी से पाइप द्वारा एक बोतल में पेट्रोल निकाल लिया और आत्मदाह की धमकी दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों व आसपास के निवासियों ने किसी प्रकार उनके हाथ से पेट्रोल से भरी बोतल छीन ली और समझाने का प्रयास किया। इसके बाद कारोबारी घर के चबूतरे पर जाकर बैठ गए और परिवार सहित आत्मदाह करने की धमकी देने लगे।


इस सबके चलते नगर निगम की टीम व कारोबारी के बीच लगभग 1 घंटे तक नोंकझोंक होती रही। इसके बाद नगर निगम की टीम मौके से वापस चली गयी। इस मामले में नगर निगम के अवर अभियंता किशनलाल द्वारा कारोबारी के खिलाफ आत्मदाह करने की धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में तहरीर दी गयी है। 

hit counter
अभी तक पाठक संख्या