रामपुर - आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व भाजपा साँसद व अभिनेत्री को कोर्ट ने किया बरी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जुलाई 11, 2024

रामपुर - आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व भाजपा साँसद व अभिनेत्री को कोर्ट ने किया बरी

www.newsindia17.com

वर्ष 2019 में केमरी थाने में पूर्व साँसद व अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ दर्ज हुए आचार संहिता मामले में आज गुरुवार को कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में की गयी। 


पाठको को बताना उचित होगा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जनपद के केमरी थाने में जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही थी। आज गुरुवार दोपहर बाद कोर्ट ने इस मामले में फैसला देते हुए जयाप्रदा को बरी कर दिया।


अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2019 में जयाप्रदा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था जबकि सपा की ओर से आजम खां मैदान में थे। इस चुनाव में जयाप्रदा को हार का सामना करना पड़ा था और आजम खां 1 लाख से अधिक वोटो से विजयी हुए थे। इस चुनाव के दौरान जयाप्रदा के खिलाफ केमरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज हुआ था। आज कोर्ट ने इस मामले में जयाप्रदा को बरी कर दिया है। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या