नहटौर - माँ के साथ खेत पर गयी 8 वर्षीय बच्ची की गुलदार के हमले में मौत, परिजनों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जुलाई 14, 2024

नहटौर - माँ के साथ खेत पर गयी 8 वर्षीय बच्ची की गुलदार के हमले में मौत, परिजनों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

www.newsindia17.com

जनपद बिजनौर में गुलदार के हमलो का सिलसिला लगातार जारी है। कल शनिवार की देर शाम नहटौर थाना क्षेत्र में गुलदार ने हमला कर एक 8 वर्षीय बच्ची की जान ले ली। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़े जाने की माँग की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव मण्डोरी फाजलपुर निवासी मुकेश कुमार की पत्नी सुनीता देवी अपनी पुत्री दिव्यांशी आयु 8 वर्ष व भतीजी नैन्सी आयु 10 वर्ष के साथ जंगल से पशुओ के लिए चारा लेने गयी थी। इस दौरान सुनीता देवी दोनों बच्चियों को चक रोड पर छोड़कर चारा लेने खेत के अंदर चली गयी। इसी दौरान खेत से निकले एक गुलदार ने अचानक ही दिव्यांशी पर हमला कर दिया और उसे खींचकर ले जाने लगा। दूसरी बच्ची नैंसी के शोर मचाने पर सुनीता खेत से बाहर आयी और गुलदार से भिड़ गयी। शोर शराबा होने पर गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया। परिजन गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची को उपचार हेतु अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


गुलदार के हमले से हुई बच्ची की मौत पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने देर रात वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे मृतक बच्ची के परिजनों व ग्रामीणों से शव नहीं उठने दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारियो ने परिजनों व ग्रामीणों को समझाबुझाकर व 5 लाख मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन देकर शांत किया व शव को पोस्टमार्टम को भेजा। पाठको को बताना उचित होगा कि जिला बिजनौर में अब तक गुलदार के हमले में 22 लोगो की जान जा चुकी है। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या