संभल - विधवा पुत्रवधू को ससुराल वालो ने सरेआम चप्पलो से पीटा, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जुलाई 18, 2024

संभल - विधवा पुत्रवधू को ससुराल वालो ने सरेआम चप्पलो से पीटा, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

जनपद संभल के बहजोई थाना क्षेत्र से ससुरालियों द्वारा सरेआम विधवा पुत्र वधू को चप्पलो से पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गाँव फरीदपुर खुशहाल निवासी फूलवती पत्नी स्व0 लालाराम को ससुराल पक्ष वाले जमीन नहीं दे रहे है। आज गुरुवार को फूलवती अपने पिता के साथ खेत पर जोताई कराने गयी थी। इसी दौरान ससुराल पक्ष के दबंगो द्वारा उसे सरेआम चप्पलो से पीटा गया। महिला को पीटे जाने की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया माध्यमों पर वायरल  हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने व महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते है। मेरे घर में कोई कमाने वाला नही है। महिला ने बताया कि उसने पुलिस चौकी व थाने में शिकायत की है मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।


पुलिस ने इस मामले में पीड़िता द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर करन व खजाना पुत्रगण गजेंद्र, शीशपाल व गजेंद्र के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या