हीमपुर दीपा/बिजनौर - शराब के नशे में धुत्त हिस्ट्रीशीटर ने महिला कथावाचकों व पुलिस टीम किया पथराव, दो दारोगा घायल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अक्टूबर 15, 2024

हीमपुर दीपा/बिजनौर - शराब के नशे में धुत्त हिस्ट्रीशीटर ने महिला कथावाचकों व पुलिस टीम किया पथराव, दो दारोगा घायल

www.newsindia17.com
कल सोमवार की देर रात हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गाँव चौकपुरी में श्रीमद्भागवत कथा करने आयी महिला कथावाचकों की कार पर शराब के नशे में धुत्त एक हिट्रीशीटर ने पथराव कर दिया। शराबी युवक ने घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस के 2 उपनिरीक्षक भी घायल हुए है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सोमवार की शाम गाँव सैंदवार निवासी दीपिका शर्मा पत्नी प्रशांत दत्त शर्मा अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के गाँव चौकपुरी में भागवत कथा करने आयी थी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त तरुण कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह, निवासी ग्राम चौकपुरी ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए पथराव कर दिया। इस पथराव में उनकी ईको कार का अगला शीशा व पीछे का बम्पर टूट गया। इस हमले के दौरान कथावाचकों ने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। कथावाचकों द्वारा घटना की सूचना डायल 112 पर दिए जाने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी तरुण ने अभद्रता की और उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। पुलिस पर हमला होने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। इसके बाद भी तरुण लगातार पथराव करता रहा। इस पथराव में उप निरीक्षक कुलवीर सिंह व जगत सिंह घायल हो गए। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर किसी प्रकार तरुण को दबोच लिया और थाने ले आयी।

उक्त मामले में आज मंगलवार की सुबह दीपिका शर्मा पत्नी प्रशांत दत्त शर्मा द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष हीमपुर दीपा ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके खिलाफ पूर्व में भी संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है। सीओ चांदपुर राजेश सोलंकी ने बताया कि आरोपी युवक को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चाँदपुर पुष्पा देवी, उप निरीक्षक जगत सिंह, मुकेश कुमार, कुलवीर सिंह व सोनू कुमार शामिल रहे।
best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या