बरेली - पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने फाँसी लगाकर दी जान, गांव के पास पेड़ से लटकता हुआ मिला शव - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अक्टूबर 15, 2024

बरेली - पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने फाँसी लगाकर दी जान, गांव के पास पेड़ से लटकता हुआ मिला शव

www.newsindia17.com
मृतक सूरजपाल की फाइल फोटो 
जनपद बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र में आज मंगलवार की सुबह पत्नी से हुए विवाद के बाद एक युवक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव गाँव के पास पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर आवश्यक कार्रवाई एक बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा थाने में दी गयी तहरीर में ससुरालियों द्वारा की गयी मारपीट के चलते युवक द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव नकटी नारायणपुर का निवासी सूरजपाल आयु 28 वर्ष पुत्र पप्पू लाल रुद्रपुर में रहकर मजदूरी करता था। सूरजपाल इन दिनों गाँव आया हुआ था। बताया गया कि आज मंगलवार की सुबह पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद वह घर से निकल गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने उसका शव गांव के पास ही एक पेड़ से लटका मिलने पर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर सीओ हर्ष मोदी व थाना प्रभारी परमेश्वरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। बताया गया कि मृतक सूरजपाल की पत्नी बबली विवाद होने के बाद अपने मायके चली गयी थी। घटना का पता लगने पर बबली भी अपने परिजनों के साथ मौके पर आ पहुंची। बबली को देख सूरज के परिजन उग्र हो गए और उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट की। इस मामले में एक तहरीर भी दी गयी है।


बताया गया कि सूरजपाल तीन भाइयो में सबसे बड़ा था। वह शराब पीने का आदि हो गया था। इसी को लेकर उसका अक्सर अपनी पत्नी बबली के साथ झगड़ा होता रहता था। इस विवाद के चलते बबली अपने मायके नबाबगंज चली गयी थी। बबली के गत रविवार की रात सूरजपाल के दूसरी महिला के साथ सम्बन्ध होने, दहेज के लिया प्रताड़ित करने व मारपीट जैसे आरोप लगाते हुए थाना नबाबगंज में तहरीर दी थी। आज मंगलवार को सूरज के पिता पप्पू लाल ने भी एक तहरीर थाने में देते हुए बेटे के ससुराल पक्ष वालो पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसी मारपीट से क्षुब्ध होकर सूरज ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। 

hit counter
अभी तक पाठक संख्या